नीतीश के नेतृत्व पर रामविलास का बड़ा बयान, बीजेपी की तरफ से नया कैप्टन देने तक नीतीश करेंगे अगुआई

EW DELHI : 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नेतृत्व का चेहरा कौन होगा इस सवाल पर लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का बड़ा बयान सामने आया है। रामविलास पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार एनडीए का नेतृत्व तब तक करते रहेंगे जब तक बीजेपी बिहार में कोई नया कैप्टन नहीं दे देती। रामविलास पासवान ने अंग्रेजी दैनिक अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के कप्तान है और वह आगे तब तक नेतृत्व करते रहेंगे। जब तक बीजेपी कोई नया कप्तान मैदान में उतार दे। पासवान का यह बयान मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अहम माना जा रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बीजेपी के अंदर खाने से सवाल उठने के बाद पिछले दिनों रामविलास पासवान ने यह कहा था कि नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए के कैप्टन हैं लेकिन अब उनकी तरफ से आया यह ताजा बयान उनके पहले के बयान से थोड़ा अलग है। लोजपा अध्यक्ष का ताजा बयान यह बताता है कि अगर बीजेपी वाकई बिहार में नेतृत्व परिवर्तन की पहल करती है तो रामविलास नीतीश के साथ खड़े नहीं रहेंगे।