PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में एनडीए गठबंधन को अटूट बताया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि गठबंधन मजबूत है और विधानसभा चुनाव में इसका सबको सबूत मिल जाएगा। बीजेपी के अंदर खाने से मिल रही नसीहत पर नीतीश कुमार ने जमकर पलटवार किया है।
नीतीश कुमार ने कहा है कि जो लोग भी गठबंधन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें विधानसभा चुनाव के बाद सबक मिल जाएगा। नीतीश कुमार ने कहा है कि घचपच करने वालों का बहुत बुरा हाल होने वाला है। बीजेपी के किसी नेता का नाम लिए बगैर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों की आदत बेवजह बोलने की होती है। ऐसे नेताओं को यह नहीं पता होता कि चुनाव के समय उनके क्षेत्र में क्या हो रहा है।
नीतीश कुमार ने दावा किया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा। बीजेपी के बड़बोले नेताओं पर हमला बोलने के साथ नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के नेताओं को भी कम बोलने की नसीहत दी। मजाकिया लहजे में केसी त्यागी का नाम लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल दिल्ली में बैठकर भी सब मुद्दों पर बयान दिया जा रहा है, इससे बचने की जरूरत है। आपको बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति में जाने की सलाह दी थी। साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में एनआरसी लागू किए जाने की मांग रखी थी जिसका बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा, गोपाल नारायण सिंह और बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुशवाहा ने भी समर्थन किया था। बीजेपी नेताओं की तरफ से हो रही बयानबाजी पर नीतीश कुमार का सब्र टूट गया और जेडीयू के राज्य परिषद की बैठक में उन्होंने खुले मंच से सबको जमकर खरी-खोटी सुनाई।