पटना की सड़कों पर लगे 'नीतीश कुमार लापता' के पोस्टर, CM को बताया गया अदृश्य

1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Dec 2019 10:16:54 AM IST

पटना की सड़कों पर लगे 'नीतीश कुमार लापता' के पोस्टर, CM को बताया गया अदृश्य

- फ़ोटो

PATNA: राजधानी पटना की सड़कों पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के लापता होने के पोस्टर लगे हैं. पटना के कई जगहों पर 'नीतीश कुमार लापता' के कई पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टर्स में नीतीश कुमार को अंधा, गूंगा, बहरा करके संबोधित किया गया है.


नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर नीतीश की चुप्पी को लेकर ये पोस्टर चिपकाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि लापता नीतीश कुमार को ढूंढ़ने वालों का बिहार सदा आभारी रहेगा. पोस्टर में नीतीश कुमार को अदृश्य भी बताया गया है. 

वहीं इस पोस्टर को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों  लिया है. तेजस्वी यादव ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर नीतीश की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है. तेजस्वी ने ट्वीट करके लिखा है कि, 'मुँह पर ताला कान पे जाला आँख पे पट्टी नहीं अता-पता है वो लापता #CAB_NRC पर मौन बूझो कौन ?'