नीतीश को राजस्थान के सीएम से सीखना चाहिए, बोले अश्विनी चौबे...इतना छोटा मन कि विशेष आमंत्रण के बावजूद रेलवे के कार्यक्रम में नहीं आए

नीतीश को राजस्थान के सीएम से सीखना चाहिए, बोले अश्विनी चौबे...इतना छोटा मन कि विशेष आमंत्रण के बावजूद रेलवे के कार्यक्रम में नहीं आए

PATNA: हावड़ा के लिए पटना से वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हुई। इसे लेकर पटना जंक्शन पर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया था। लेकिन वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। रेलवे के कार्यक्रम में नीतीश के शामिल नहीं होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इतना छोटा मन कि आज के विशेष आमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल में नहीं आए। उन्हें तो राजस्थान के मुख्यमंत्री से सीखना चाहिए था। नीतीश कुमार को निमंत्रण दिया गया था उन्होंने कहा कि मैं नहीं आऊंगा। 


पटना से रांची चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद आज पटना से हावड़ा के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना से हावड़ा तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पटना से हावड़ा के बीच 532 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन महज 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी। 26 सितंबर से इसे यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा। हावड़ा के लिए पटना से वंदे भारत की शुरुआत हुई। इसे लेकर पटना जंक्शन पर समारोह का आयोजन हुआ। 


जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे। अश्विनी चौबे ने इसे देश के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। कहा कि अब तक 34 वंदे भारत एक्सप्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चलाया है। बिहार से दो-दो मुख्यमंत्री रेलमंत्री रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी रेल मंत्री रह चुके हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इतना छोटा मन कि आज के विशेष आमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल में नहीं आए। उन्हें तो राजस्थान के मुख्यमंत्री से सीखना चाहिए था। नीतीश कुमार को निमंत्रण दिया गया था उन्होंने कहा कि मैं नहीं आऊंगा।  

पटना से बिट्टू की रिपोर्ट..