PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू ने देश का दूसरा गांधी बताया है। जेडीयू के ऐसा बताने पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने इसका विरोध दर्ज कराया है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश की तुलना गांधी जी से करना उचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि डाक्टर लोहिया कहते थे कि गांधी जैसा व्यक्ति हज़ार दो हज़ार वर्ष में पैदा होता है। साहित्य में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित फ़्रांस के रोमां रोलाँ गांधी को ईसा मसीह का लघु रूप मानते थे। महान वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन ने गाँधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था कि आने वाली पीढ़ियाँ जब गांधी के विषय में सुनेगी तो उन्हें आश्चर्य होगा कि हमारी ही तरह का हाड़ मांस का बना हुआ वैसा आदमी इसी धरती पर कभी चलता फिरता था।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गाँधी का बहुत नाम लेते हैं. आज के समय में गाँधी का स्मरण करना बहुत ही प्रशंसनीय है. लेकिन उनको चाहने वाले उनकी तुलना गाँधी से करें यह स्वयं नीतीश जी को सहनीय नहीं होना चाहिये. इसलिए मेरा नम्रतापूर्वक अनुरोध होगा कि नीतीश जी अपने उन चाहने वालों को ज़रूर हिदायत देंगे जो अतिरेक में उनको गाँधी के समकक्ष रख कर उनका भला नहीं कर रहे हैं.