JAMUI: बिहार में नीतीश कुमार की शराबबंदी कितनी असरदार है, इसका एक औऱ नमूना देखिये. शराब के नशे में धुत्त दरोगा थाने में घुसकर पिस्तौल लहराने लगा. उसमें पुलिसकर्मियों को ही गाली देनी शुरू की. दरोगा की हरकतों को देखकर एक एएसआई ने समझाने की कोशिश की पिस्टल की बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया.
जमुई टाउन थाने में हुआ कांड
ये घटना बिहार के किसी दूर-दराज के थाने में नहीं हुई बल्कि शहर के बीच टाउन थाने में हुई है. मामला जमुई टाउन थाने का है. जमुई के टाउन थाना में तैनात दरोगा केदार उरांव ने थाने में ही जमकर उत्पात मचाया. दरोगा शराब के नशे में धुत्त होकर थाने में पहुंचा. वहां उत्पाद विभाग के सिपाही औऱ अधिकारी बैठ . दरोगा ने उन्हें गाली देनी शुरू कर दी. वह उत्पाद विभाग के सिपाहियों से बदतमीजी करते हुए रौब दिखाने लगा.
पिस्टल की बट से ASI का सिर फोड़ा
उत्पाद विभाग के सिपाहियों को गाली और धमकी दे रहे दरोगा को समझाने के लिए उत्पाद ASI राकेश सिंह आगे बढे. उन्होंने दरोगा को शांत रहने को कहा और उन्हें समझाने लगे. लेकिन शराब के नशे में चूर दरोगा ने ASI पर ही हमला बोल दिया. दरोगा ने अपने पिस्टल की बट से एएसआई को पीटना शुरू कर दिया. इससे उनका सिर फूट गया और शरीर पर कई चोटें आयीं.
भारी हंगामे के बाद दरोगा गिरफ्तार
वैसे थाने में तैनात पुलिसकर्मी मामले को शांत करने में लगे थे लेकिन जब एएसआई की पिटाई हो गयी तो मामला गंभीर हो गया. मामले की जानकारी उत्पाद विभाग के अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद उत्पाद विभाग के बड़े अधिकारी पहुंचे औऱ दरोगा को गिरफ्त में ले लिया. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से दरोगा की जांच करायी गयी तो वह शराब के नशे में धुत्त पाया गया. इसके बाद उत्पाद विभाग ने दरोगा को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने दारोगा को किया निलंबित
दरोगा की पिटाई से घायल एएसआइ राकेश सिंह का इलाज जमुई सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं ये खबर पूरे शहर में फैल गयी. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई की है. जमुई के एसपी शौर्य सुमन ने शराब पीने और उत्पात मचाने के आरोपी दरोगा केदार उरांव को सस्पेंड कर दिया है. दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया गया है.