Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Sep 2023 11:59:16 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलकर एनडीए के साथ जाने को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। मुख्यमंत्री के पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने के बाद कयासों को और हवा मिल गई हालांकि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इन सभी कयासों को सिरे से खारिज कर दिया है। सुशील मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार एक राजनीतिक बोझ बन गए हैं और अब वे नाक भी रगड़ लेंगे तो उनकी एंट्री NDA में नहीं होने जा रही है।
दरअसल, जी20 के आयोजन के मौके पर दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से दिए गए भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने के बाद से ही बिहार की सियासत में इस बात को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया था कि नीतीश एक बार फिर पलटी मारने की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद कई ऐसे मौके आए जब नीतीश की नजदीकी बीजेपी से बढ़ने की बाते कही जाने लगी। इसी बीच सीएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच गए। अमूमन इस बीजेपी ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाती है। इस कार्यक्रम में सीएम के पहुंचने के बाद तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि बीजेपी ने नीतीश के एनडीए में शामिल होने के कयासों को नकार दिया है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश की एनडीए में वापसी के सवाल पर दो टूक में जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा है कि गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार नहीं बल्कि कई बार स्पष्ट किया है कि नीतीश कुमार अब अगर नाक भी रगड़ लें तो भी बीजेपी का दरवाजा उनके लिए बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को साथ क्यों लेगी, उनमें अब बचा क्या है? नीतीश कुमार में अब दो वोट भी ट्रांसफर करने की क्षमता नहीं है।
सुशील मोदी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी कुछ ही सिमट गई थी। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेडीयू के लिए प्रचार नहीं किया होता तो वो भी नहीं आती। चाहे आरजेडी हो या कांग्रेस नीतीश कुमार तो अब एक राजनीतिक बोझ हो चुके हैं और बीजेपी किसी बोझ को क्यों अपने सिर पर ढोने का काम करेगी। बीजेपी को नीतीश की कोई जरूरत नहीं है। बीजेपी अपने और अपने सहयोगियों के बलबूते लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनावों में शानदार जीत दर्ज करेंगी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शामिल होने के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की यह अच्छी बात है। इसमें किसी प्रकार की राजनीतिक छूआ छूत नहीं होनी चाहिए। चाहे लोहिया हों, अटल बिहारी बाजपेयी हों, दीनदयाल उपाध्याय हों या इंदिरा गांधी हों, इस किसी तरह की राजनीतिक भेदभाव नहीं होना चाहिए। जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का त्याग किया और देश के लिए काम किया उनकी प्रतिमा अगर लगी है तो वहां लोगों को जाकर उन्हें नमन करना चाहिए।
