‘सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को.. BJP विधायक के सेक्स सीडी वायरल होते है’ नीतीश की गंदी बात के समर्थन में CPM

‘सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को.. BJP विधायक के सेक्स सीडी वायरल होते है’ नीतीश की गंदी बात के समर्थन में CPM

PATNA: शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी विधानसभा में भारी हंगामा हुआ। बीजेपी समते विपक्ष के दल मुख्यमंत्री से इस्तीफा की मांग पर अड़े हैं हालांकि सत्ताधारी दल मुख्यमंत्री के समर्थन में उतर गए हैं। बिहार की सत्ता में सहयोगी बनी सीपीएम के विधायक सत्येन्द्र यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने अगर कुछ कहा तो उसके लिए माफी भी मांगी ली है लेकिन बीजेपी के लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं। उनके खुद के विधायक के सेक्स सीडी वायरल होते हैं, उन्हें बोलने का अधिकार नही है।


सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अगर कोई बयान दिया तो उसके लिए माफी भी मांग ली। मुख्यमंत्री के माफी मांगने के बाद बात तो खत्म हो गई लेकिन बेवजह बीजेपी के लोग इस मामले को लेकर सदन को बाधित कर रहे हैं। भाजपा वाला सब क्या बोलेगा सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज करने। बीजेपी ब्रजभूषण जैसे कुकर्मी को संरक्षण देने वाली पार्टी है। बीजेपी के विधायकों के सेक्स सीडी वायरल होते हैं। बीजेपी को किसी के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। अगर नीतीश कुमार ने कुछ बोला तो उसके लिए माफी भी मांग ली है।


उन्होंने कहा कि बात को खत्म कर सदन की कार्यवाही चलानी चाहिए लेकिन ये लोग सदन की कार्यवाही चलने ही नहीं देना चाहते हैं। दलितों का जो आरक्षण आया है इससे बीजेपी परेशान है। बीजेपी पैदाइशी बहुजन विरोधी है, नहीं चाहती है कि 75 प्रतिशत आरक्षण उनको मिले। जनता के बहुत सारे मुद्दे हैं जिसे विधायक उठाते लेकिन बीजेपी के लोग सदन को चलने ही नहीं दे रहे हैं। बीजेपी जनहित के मुद्दों पर सदन में बात ही नहीं करने देती है, हमलोग तो आजीज आ गए हैं।