बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग
1st Bihar Published by: Updated Wed, 05 Jan 2022 08:40:14 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: शराब को सबसे बड़ी समस्या साबित करने पर आमदा नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान चला रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों को शराब न पीने की कसमें खिलायी जा रही है. नीतीश की पार्टी जेडीयू ने तो तय कर रखा है कि जो शराब नहीं पीने की कसम खायेगा उसे ही पार्टी की सदस्यता दी जायेगी. नीतीश जो कसम खिला रहे हैं उसकी पोल आज फिर खुली. समस्तीपुर में शराब के नशे में धुत्त जेडीयू के महासचिव ने अपने पत्नी और बच्चे की बर्बर पिटाई कर दी. पति की पिटाई से घायल पत्नी ने जब पुलिस को खबर किया तब सारा मामला सामने आया।
भाई के साथ बैठकर रोज शराब पीता था जेडीयू नेता
समस्तीपुर जिला जेडीयू के महासचिव दिलीप कुमार साह को आज पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पुलिस उसके भाई अशोक साह को भी तलाश रही थी लेकिन वह नहीं पकड़ा जा सका. दिलीप साह के कमरे से शराब की बोतल भी मिली है. उसमें से शराब निकाल कर पी ली गयी थी लेकिन कुछ बचा भी हुआ था. समस्तीपुर पुलिस ने ये छापेमारी खुद नहीं की थी बल्कि पटना के मद्य निषेध कंट्रोल से पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश मिला था।
पत्नी ने की थी शिकायत
दरअसल सरकार के पास जेडीयू नेता के शराब पीने की शिकायत उसकी पत्नी ने ही की थी. जेडीयू महासचिव दिलीप कुमार साह ने अपने भाई अशोक साह के साथ मिलकर अपनी पत्नी-बच्चों को बर्बर तरीके से पीटा था. पत्नी ने इसके बाद कम्प्लेन किया था. पत्नी ने पति के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. उसने कहा है कि पति और जेठ यानि भैसूर घर में बैठकर रोज शराब पीते हैं. शराब के नशे में वे न सिर्फ उसके साथ बल्कि बच्चों के साथ मारपीट भी करते थे।
जेडीयू नेता की पत्नी ने कहा कि मंगलवार की रात में दोनों भाई बैठकर शराब पी रहे थे. अचानक से दोनों ने नशे में धुत्त होकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति और भैसूर ने मारपीट शुरू कर दी. पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसके पति ने डंडे से उसे जमकर पीटा. मां को पीटते देख उसका बेटा गौरव साह बीच बचाव करने आया तो उसे भी पीटा गया. अपनी पिटाई के बाद बेटे के साथ भी मारपीट होते देख पत्नी के सब्र का बांध टूट गया. उसने सीधे पटना में शराब के कंट्रोल नंबर पर कॉल किया और पुलिस को बुला लिया।
जेडीयू ने पार्टी से निकाला
शराब के मामले में अपने ही नेता के फंसने के बाद जेडीयू ने कार्रवाई की. जेडीयू की जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी ने अपने महासचिव दिलीप कुमार साह को पार्टी से निकालने का एलान किया है. उधर समस्तीपुर नगर थाने के थानेदार अरुण कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर जदयू नेता दिलीप साह को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. जेडीयू नेता की तबीयत बिगड़ जाने के कारण उसे जेल भेजने के बजाय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।