नीतीश के पिता स्व. कविराज राम लखन सिंह "बैद्य" की लगेगी प्रतिमा, कैबिनेट ने राजकीय समारोह पर भी लगायी मुहर

नीतीश के पिता स्व. कविराज राम लखन सिंह "बैद्य" की लगेगी प्रतिमा, कैबिनेट ने राजकीय समारोह पर भी लगायी मुहर

PATNA : पटना में अब से थोड़ी देर पहले हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 6 एजेंडों पर मुहर लगी है. इन एजेंडों में से एक एजेंडा मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की तरफ से लाया गया था. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिता और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. 


बता दें मुख्यमंत्री के पिता स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह बैद्य की प्रतिमा बख्तियारपुर में लगाई जाएगी. साथ ही साथ उनकी प्रतिमा स्थल पर हर साल 17 जनवरी को राजकीय समारोह का भी आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पैतृक गांव कल्याण बीघा में पहले ही एक वाटिका का निर्माण करा रखा है. यहां उनके पिता स्वर्गीय कविराज राम लखन सिंह बैद्य की प्रतिमा स्थापित है. इतना ही नहीं इस से वाटिका में नीतीश कुमार की माता और उनकी स्वर्गीय पत्नी की प्रतिमा भी लगाई गई है. लेकिन अब सरकारी स्तर पर प्रतिमा स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है. और कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है.


मुख्यमंत्री के पिता के साथ साथ बख्तियारपुर से संबंध रखने वाले अन्य प्रमुख लोगों की प्रतिमा की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. इसमें शहीद नाथून प्रसाद यादव मुख्यमंत्री के करीबी रहे स्वर्गीय शीलभद्र याजी, स्वर्गीय मोगल सिंह और स्वर्गीय डूमर प्रसाद सिंह का नाम भी शामिल है.