PATNA: राज्यों की विधानसभाओं और संसद में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिल मंगलवार को लोकसभा में पेश हुआ। जिसका नाम नारी शक्ति वंदन अधिनियम दिया गया। इस बिल को 19 सितंबर को लोकसभा में पेश किया गया है। जिस पर आज लोकसभा में चर्चा हो रही है। लोकसभा से पास होने का बाद राज्यसभा में इस बिल को पेश किया जाएगा। महिला आरक्षण बिल के लोकसभा में पेश होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है।
बता दें कि महिला आरक्षण बिल 27 साल से लटका पड़ा था। 1996 में इसे पहली बार लाया गया और 2010 में यूपीए सरकार के समय यह बिल राज्यसभा से पास भी हो गया था लेकिन लोकसभा में इसे पेश नहीं किया गया। मंगलवार को लोकसभा में इसे पेश किया गया जिसके बाद आज इस पर चर्चा हो रही है ।दरअसल बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बुधवार को पटना पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। महिला आरक्षण बिल को लेकर उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक फैसला है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने का काम किया है।
वही ललन सिंह का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि यह जो बिल आया है वह चुनावी जुमलेबाजी हैं इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वाभाविक है कि जनता दल यूनाइटेड जुमला ही करते रही है। इसलिए तो 18 साल से बिहार बेरोजगार है। बिहार की अस्मिता समाप्त हो गयी है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार बर्बाद हो रहा है इसलिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ऐसा लगता होगा। आरक्षण पर आरक्षण के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि आदिवासी समाज को और दलित समाज को इसमें आरक्षण की व्यवस्था है। इसमें दिक्कत कहां है इसमें तो इसका प्रावधान भी है।
पटना से बिट्टू की रिपोर्ट