DHARBHANGA : दरभंगा जिले के बिरौल प्रखंड के गौड़ा बौराम विधानसभा के परसरमा गांव के लोगों ने इसबार रोड नही तो वोट नही देने का बोर्ड NH-17 के बजरंग चौक पर सड़क के दोनों तरफ लोहे के फ्रेम पर लगा दिया है. इसके साथ ही बिहार सरकार के मंंत्री मदन सहनी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि मदन सहनी यहां से विधायक थे पर उन्होंने पांच सालों में क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.
ग्रामीणों का कहना है कि इस बार मदन सहनी हार के डर से गौड़ाबौराम को छोड़कर बहादुरपुर से जदयू के ही चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे हैं. ग्रामीण का कहना है कि विगत 10 वर्षों से परसरमा के गाँव वाले नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. गांव आने जाने के लिए सड़क नहीं है, नाव से आना जाना पड़ता है. शाम होने के बाद नाव भी नहीं चलती है ऐसे में यदि कोई बीमार पड़ जाए तो फिर भगवान ही मालिक है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकाश के बड़े बड़े दावे कर रहें हैं जबकि उन्ही के पार्टी से खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी यहां से विधायक है, पर उन्होंने कोई काम नहीं किया.
सरकारी उदासीनता के कारण 5000 से ज्यादा लोगों का ये गांव विशप्त जीवन जीने को विवश हैं.NH17 किनारे बसे इस गांव में नाव से जाना पड़ता है जबकि बीच मे कोई नदी नहीं है. आ