नीतीश के मंत्री का भारी विरोध, नाराज लोगों ने बेइज्जती कर जबर्दस्ती कीचड़ में घुसाया

नीतीश के मंत्री का भारी विरोध, नाराज लोगों ने बेइज्जती कर जबर्दस्ती कीचड़ में घुसाया

MOTIHARI  : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे -वैसे चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों की धड़कनें तेज होती जा रही है. चाहे वह सीटिंग विधायक हो या फिर पिछले विधानसभा में हारे विधायक हो सभी चुनावी मैदान में मतदाताओं को अपने- अपने तरीके से लुभाने में लगे हुए हैं.  

इसी क्रम में नीतीश सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार मोतिहारी विधानसभा इलाके में वोट मांगने गए थे. इस दौरान आक्रोशित जनता ने उनकी बेइज्जती कर दी. प्रमोद कुमार का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दसरल प्रमोद कुमार मोतिहारी विधानसभा के अमर छतौनी गांव वोट मांगने पहुंचे थे. तभी मुहल्ले में जलजमाव और खराब रोड़ से परेशान ग्रामीणों ने मंत्री को जबरन कीचड़ में घुसाया. 

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मंत्री जी से ग्रामीण सड़क बनाने को लेकर सवाल कर रहे हैं. मंत्री जी कहते हैं इसका टेंडर हो गया है, जल्द ही यह सड़क बन जाएगा. जिसके बाद ग्रामीण भड़क जाते हैं और कहते हैं कि आप 10 साल से यहां है लेकिन कब ये सड़क बनेगी. इसके बाद कुछ लोगों ने कहा कि आप भी इस किचड़ वाले सड़क पर चलिए तब आपको हमारी परेशानी समझ में आएगी. इसके बाद कुछ युवक उन्हें जबर्दस्ती कीचड़ में घुसा देते हैं. इस दौरान मंत्री जी जाने देने की गुहार लगा रहे हैं पर ग्रामीण कह रहे हैं कि ऐसे कैसे जाने दें. आपको हम वोट देते हैं और आपको हमारी परेशानी सुननी पड़ेगी. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.