अंडरवियर पहनकर ट्रेन में घूमने वाले नीतीश के बड़बोले विधायक ने कहा... मैं ही था, कोई हमको फांसी पर चढ़ा देगा क्या

अंडरवियर पहनकर ट्रेन में घूमने वाले नीतीश के बड़बोले विधायक ने कहा... मैं ही था, कोई हमको फांसी पर चढ़ा देगा क्या

PATNA : ट्रेन में अंडरवियर पहनकर घूमने वाले नीतीश के लाडले विधायक गोपाल मंडल ने अपनी शर्मनाक हरकत पर सफाई दी है. विधायक ने ट्रेन में कपड़े उतारकर घूमने की बात को स्वीकार किया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे ही अंडरवियर में घूम रहे थे. 


उन्होंने कहा, 'सच में मैं अंडरवियर पहने हुए था. मेरा पेट खराब था. ट्रेन में सवार होने के कुछ देर बाद ही मुझे बाथरूम जाना पड़ा. मैं झूठ नहीं बोलता. जो भी बोलता हूं सच बोलता हूं. ट्रेन वाली बात स्वीकार लेने से मुझे कोई फांसी नहीं हो जाएगी.'


बता दें कि पटना से दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में JDU विधायक की अंडरवियर पहनकर ट्रेन में घूमने वाला मामला सामने आने के बाद भारी बवाल मच गया. इस ट्रेन से सफर कर रहे जेडीयू विधायक गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गंजी और अंडरवियर में घूम रहे थे. गोपाल मंडल की इस हरकत पर ट्रेन में सफर कर रहे दूसरे पैसेंजर ने एतराज जताया तो वह गाली-गलौज पर उतर आए. 


पटना से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नीतीश के विधायक गोपाल मंडल कपड़े उतारकर घूम रहे थे. वो सिर्फ गंजी और अंडर वियर में दिखे. गोपाल मंडल की इस हरकत के बाद कोच के अंदर सफर कर रहे दूसरे पैसेंजर ने कड़ी आपत्ति जताई. जिसके बाद विधायक गोपाल मंडल ने आपत्ति जताने वाले पैसेंजर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. दिल्ली जा रही ट्रेन में इस कारण खूब हंगामा हुआ. 


हंगामे के बाद ट्रेन को स्कोर्ट कर रही RPF की टीम उस कोच में पहुंची. किसी तरह विधायक और पैसेंजर को समझाने का प्रयास किया गया. पूरे वाकये के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना तब हुई जब ट्रेन दिलदारनगर स्टेशन से गुजर चुकी थी. घटना की पुष्टि RPF ने की है. 


गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच के सीट नम्बर 13, 14 और 15 पर सफर कर रहे थे. जबकि इसी कोच में जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे. दोनो को पटना जंक्शन से नई दिल्ली जाना था. विधायक गोपाल मंडल कोच में कपड़े खोलकर गंजी और अंडरवियर पहने ही टॉयलेट गए थे. जब वो वापस लौटे तो प्रहलाद ने एतराज जताते हुए महिला पैसेंजर्स का हवाला दिया. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल इस बात को समझने के बजाए उल्टा हल्ला-हंगामा करने लगे.