PATNA : नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेने वाले हैं. नीतीश कैबिनेट में शामिल कई मंत्री भी आज उनके साथ शपथ लेंगे. इन मंत्रियों की सूची राजभवन को भेजी जा चुकी है. राजभवन को फैक्स के जरिए शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट भेजी जा चुकी है.
नीतीश कैबिनेट में कौन से चेहरे शामिल होंगे इसे लेकर बीती रात घंटों तक बीजेपी और जेडीयू के नेता चर्चा करते रहे. मुख्यमंत्री आवास में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने घंटों बैठकर कैबिनेट के स्वरूप पर चर्चा की, लेकिन इस वक्त सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के चंद चेहरों को ही कैबिनेट में फिलहाल शामिल किया जाएगा. जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से किसी एक चेहरे को कैबिनेट में जगह दी जाएगी जबकि वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं.
सूत्रों की माने तो आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के अलावे जेडीयू के दो से तीन और बीजेपी के भी दो से तीन चेहरों को शपथ दिलाई जा सकती है. जबकि हम और वीआईपी से एक एक चेहरे कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं. विधानसभा के मौजूदा स्वरूप को देखते हुए कैबिनेट में 36 मंत्री हो सकते हैं लेकिन फिलहाल यह संख्या कम रहने वाली है और आगे कैबिनेट का विस्तार किए जाने की संभावना है