नीतीश आज से शुरू कर रहे चुनाव प्रचार, NDA दिखायेगा एकजुटता

नीतीश आज से शुरू कर रहे चुनाव प्रचार, NDA दिखायेगा एकजुटता

PATNA : बिहार में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री आज कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ एनडीए के दूसरे नेता भी इस चुनावी जनसभा में मौजूद रहेंगे। दोपहर 11:45 बजे कुश्वेस्वरस्थान विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम नीतीश हेलीकॉप्टर के जरिए सुबह 11 बजे पटना से रवाना होंगे। 


मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल, केंद्रीय मंत्री की पशुपति कुमार पारस और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। 26 अक्टूबर को भी मुख्यमंत्री चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ 26 अक्टूबर को हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, मंत्री मुकेश सहनी, विजय चौधरी समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। 26 अक्टूबर को पहली जनसभा 11 बजे मुंगेर के तारापुर स्थित रानी प्रभावती उच्च विद्यालय के खेल मैदान संग्रामपुर में होगी। दूसरी जनसभा टेटिया स्थित खेल मैदान में 12:30 बजे होगी जबकि तीसरी जनसभा दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में और चौथी जनसभा 2:30 बजे ग्यासपुर स्थित खेत मैदान में होगी। 


मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं नीतीश कुमार उपचुनाव में आखिर जनता को क्या मैसेज देते हैं इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है आपको बता दें कि बिहार की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। कुशेश्वरस्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 28 अक्टूबर तक के चुनाव प्रचार किया जाएगा। एक तरफ मुख्यमंत्री अपनी चुनावी रैलियों के जरिए एनडीए की एकजुटता दिखाने की कोशिश करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ उपचुनाव में महागठबंधन पूरी तरह से बिखरा नजर आ रहा है। आरजेडी और कांग्रेस आमने-सामने खड़े हैं लगातार दोनों दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी हो रही है। इस सबका फायदा उठाना भी नीतीश कुमार के एजेंडे में शामिल होगा।