ब्रेकिंग न्यूज़

कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा

नीतीश जी कहते हैं प्राइवेट अस्पताल मत जाओ, तो देख लीजिए सरकारी व्यवस्था का हाल

1st Bihar Published by: DEVASHISH Updated Wed, 15 Dec 2021 02:27:40 PM IST

नीतीश जी कहते हैं प्राइवेट अस्पताल मत जाओ, तो देख लीजिए सरकारी व्यवस्था का हाल

- फ़ोटो

PATNA: मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी थी। उनके जिन्दगी में अंधेरा छा गया। इस 'अंखफोड़वा कांड' की चर्चा सुर्खियों में बनी हुई थी। आज इस मामले की जांच भी की जा रही है। इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार यानी कल स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम में यह तक कह दिया कि जब सब इंतजाम सरकारी अस्पतालों में हैं तब लोग प्राइवेट अस्पतालों में क्यों जाते हैं? सरकार ने बिहार में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा भी किया लेकिन राजधानी पटना से जो तस्वीरें सामने आई है वह सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी है। 


दरअसल सड़क दुर्घटना में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का पैर टूट गया। जिसके बाद उन्हें लेकर परिजन  राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहुंचे। उनकी स्थिति बेहद खराब थी। चलने फिरने में वे असमर्थ थे लेकिन किसी तरह टांग कर परिजन उन्हें अस्पताल तक लेकर पहुंचे थे लेकिन अस्पताल कर्मियों ने उन्हें एडमिट नहीं किया। अस्पताल में बेड खाली नहीं होने की बात कर उन्हें पीएमसीएच ले जाने की सलाह दी।  


राजवंशी नगर स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से लौट रहे इस 70 वर्षीय बुजुर्ग पर जब फर्स्ट बिहार की टीम की नजर उस वक्त पड़ी जब जयप्रकाश हॉस्पिटल से बेली रोड मेन रोड पर ऑटो पकड़ने के लिए पिता को टांग कर उनके बेटे ले जा रहे थे। उनसे जब पूछा गया कि कहां लेकर जा रहे हैं तो उन्होंने बताया कि पिता को लेकर पीएमसीएच जा रहे है। 


घायल बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि राजापुर में साइकिल ने टक्कर मार दी है। जिससे उनके पिता का पैर टूट गया है। लोगों ने बताया कि हड्डी का हॉस्पिटल राजवंशी नगर में है वहां ले जाइए जिसके बाद अपने पिता को लेकर वह यहां पहुंचा था लेकिन अस्पताल में बेड खाली नहीं रहने की बात अस्पताल के कर्मचारियों ने दी और कहा कि मरीज को पीएमसीएच ले जाइए। 


परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था फेल है। गरीब का इलाज नहीं हो रहा है। अस्पताल से हमें भगा दिया गया है यह कहकर की बेड खाली नहीं है। जबकि हमारे सामने कुछ लोगों बेड दिया गया क्योंकि उनके लिए विधायक और मंत्री का पैरवी आया था। पीड़ित बुजुर्ग ने भी कहा कि वीआईपी को बेड मेरे आंख के सामने दिया गया लेकिन हम गरीब है साहब इसलिए हमें वहां से भगा दिया गया। 



बिहार में एक ओर बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का सरकार दावा करती है तो दूसरी ओर तरह की तस्वीरें निकलकर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री कहते है कि जब सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त है तब लोग प्राइवेट अस्पतालों का रुख क्यों करते हैं। लेकिन इस मामले को देख यह कहना क्या सही होगा। यदि जयप्रकाश हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था रहती और समय रहते मरीज का इलाज शुरु किया जाता तो परिजन अन्य अस्पताल में क्यों ले जाते। सरकार की कथनी और करनी में बहुत फर्क देखने को मिल रहा है।


घायल बुजुर्ग का बेटा साइकिल मिस्त्री है उसके पास तो उतने पैसे भी नहीं है कि वह अपने पिता का इलाज किसी अच्छे प्राइवेट हॉस्पिटल में करा सके। लोगों के कहने पर वह अपने पिता को बड़ी उम्मीद के साथ लेकर जयप्रकाश हॉस्पिटल पहुंचा था कि उनके पिता का बेहतर इलाज यहां किया जाएगा। लेकिन अफसोस अस्पताल में बेड खाली नहीं रहने का हवाला देकर मरीज और उनके परिजन को पीएमसीएच का रास्ता दिखा दिया गया।