PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार सरकार ने चुनाव से पहले नौकरियों खोला है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों में 1500 से ज्यादा पदों के लिए मंजूरी मिली है। चुनावी साल से ठीक पहले सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। नीतीश कैबिनेट ने आईजीआईएमएस में कुल 383 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। यह सभी पद चिकित्सीय, प्रशासनिक और तकनीकी के साथ-साथ गैर तकनीकी स्तर के होंगे।
इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान में परफ़्यूजनिस्ट के 6 पदों को सृजित करने की मंजूरी मिली है। नीतीश कैबिनेट ने इसके अलावे स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत मधुबनी के झंझारपुर में ट्रॉमा सेंटर के लिए कुल 73 पदों के सृजन की मंजूरी भी कैबिनेट ने दे दी है। इसी तरह नवादा के खंडवा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 61 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।
राज्य सरकार ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत कार्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यों के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर कुल 9 पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। नीतीश कैबिनेट ने भवन निर्माण विभाग के तहत 1000 माली के पदों का सृजन किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।