नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यानी 16 जनवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई प्रस्तावों पर सरकार अपनी स्वीकृति देगी। अगल-अलग विभागों के अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है। कैबिनेट विभाग की तरफ से बैठक को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। 


मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4 बजे से यह बैठक आयोजित होगी। इससे पहले बीते 8 जनवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जिसमेंसरकार ने विभिन्न विभागों से जुड़े 19 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी थी। सरकार ने बिहार में खेल विभाग का अलग से गठन करने को मंज़ूरी देने के साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई थी।


सरकार की स्वीकृति के बाद बिहार में अलग से खेल विभाग का गठन किया गया है। वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया था। मुखिया, उपमुखिया, सरपंच, पंच समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया था। वहीं साथ ही आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ाने को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी थी।