नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग के पीठासीन पदाधिकारियों को मिला एक्सटेंशन

नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग के पीठासीन पदाधिकारियों को मिला एक्सटेंशन

PATNA :  इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है. बैठक में कुल 19 एजेंडों पर मुहर लगी है.  बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं. कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री आवास पर हुई. इस बैठक में शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अपीलीय प्राधिकार के पीठासीन पदाधिकारियों की नियुक्ति को एक्सटेंशन मिला है. बैठक में इस साल 31 मार्च और नई नियुक्ति होने तक इन अधिकारियों को कार्यक्रत रखने की स्वीकृति है. 


बिहार न्यायिक सेवा या बिहार प्रशासनिक सेवा से रिटायर अफसरों को  शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अपीलीय प्राधिकार के पीठासीन पदाधिकारियों के रूप में नियुक्ति किया था. इन्हें तीन सालों के लिए या 65 वर्ष की इनकी उम्र होने तक के लिए नियुक्त किया गया था. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है. पटना-गया रेलवे लाईन से पूर्व मीठापुर से रामगोविंद सिंह महुली हॉल्ट तक एट ग्रेड एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है. इस रोड का निर्माण 1030.57 करोड़ की लागत  से किया जाएगा. इस बैठक में बिहार पुलिस हस्तक 1978 के संशोधन की स्वीकृति मिलीहै।


अखिल भारतीय तकनिकी सेवा शिक्षा परिषद के विनियमन में पोलिटेकनिक शिक्षा सेवा के प्रिंसिपल, एचओडी और लेक्चरर के लिए पॉलिटेक्निक के सेवा का गठन करने को स्वीकृति मिली है.