PATNA : साल के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके कैबिनेट के सभी सहयोगियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया है. नीतीश कैबिनेट के अंदर कई चेहरे ऐसे हैं जिनके पास से ₹100000000 से ज्यादा की संपत्ति है.
वहीं संपत्ति के मामले में खुद नीतीश कुमार अपने मंत्रियों से काफी पीछे नजर आ रहे हैं. संपत्ति के मामले में सबसे ऊपरी पायदान पर जो मंत्री खड़े हैं उनमें संजय कुमार झा, मुकेश सहनी, रामसूरत राय, सम्राट चौधरी जैसे नाम शामिल है.
संजय कुमार झा के पास अपनी पत्नी की संपत्ति जोड़कर कुल 14.78 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास 8.35 करोड़ की चल संपत्ति और 6.42 करोड़ की अचल संपत्ति है. इसके अलावे मंत्री रामसूरत राय के पास एक 11.34 करोड़ की संपत्ति है. मंत्री मुकेश सहनी के पास 11.55 करोड़ की संपत्ति है जिसमें अचल संपत्ति 9.73 करोड़ की है. मुकेश सहनी के पास एक कट्ठा जमीन भी खेती के लिए नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे राजनीतिक जीवन के बावजूद अब तक संपत्ति के मामले में अपने कैबिनेट सहयोगियों से काफी पीछे नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने संपत्ति की जो जानकारी सार्वजनिक की है, उसके मुताबिक उनके पास कुल संपत्ति 75 लाख 36 हजार 626 रुपये की है. हालांकि उनके बेटे निशांत के पास ज्यादा संपत्ति है. निशांत के पास तीन करोड़ 62 लाख से ज्यादा की संपत्ति है. इसकी वजह बेटे निशांत के नाम पर ज्यादातर पैतृक संपत्तियों का होना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 16 लाख 51 हजार रुपये से थोड़े ज्यादा की चल संपत्ति है जबकि अचल संपत्ति 58 लाख 85 हजार रुपए की है. मुख्यमंत्री के बाद उनके डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के पास कुल संपत्ति 2.28 करोड़ की है. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के पास चल संपत्ति 42.26 लाख की है, जबकि रेणु देवी के पास 2500000 रुपए के गहने के अलावे एक पिस्तौल और एक राइफल भी है.
नीतीश कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में सबसे कम संपत्ति अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जामा खान के पास है. उनके पास केवल 62 दशमलव 17 लाख रुपए की संपत्ति है. कम संपत्ति के मामले में जमा खान से ऊपर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी है. मदन सहनी के पास 82.5 चार लाख की कुल संपत्ति है जबकि पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान के पास 1.2 करोड़ और रुपए की संपत्ति है. पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के पास 1.62 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के पास 1.2 करोड़ रुपए की संपत्ति है. पर्यावरण एवं वन मंत्री नीरज कुमार बबलू के 12.24 करोड़ की संपत्ति है. नीतीश कैबिनेट के सबसे पुराने मंत्रियों में शामिल विजेंद्र यादव के पास 2.2 एक करोड़ की संपत्ति है. पहली बार कैबिनेट में शामिल होने वाली परिवहन मंत्री शीला कुमारी के पास 6.10 करोड़ की संपत्ति है. जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन के पास 3.5 करोड़ रूपए की संपत्ति है.
श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार के पास 3.64 करोड़ की संपत्ति है मंत्री सुनील कुमार के पास 4.82 करोड़ की संपत्ति है कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री आलोक रंजन के पास 3.74 करोड़ की संपत्ति है. खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के पास 2.61 करोड़ की संपत्ति है. मंत्री प्रमोद कुमार के पास से 4.94 करोड़ की संपत्ति है. खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के पास 3.16 करोड़ की संपत्ति है.
मंत्री सुमित सिंह के पास 4.47 करोड़ की संपत्ति है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के पास 2.2 करोड़ रुपए की संपत्ति है. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के पास 2.5 करोड़ रुपए की संपत्ति है. भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी के पास 3.37 करोड़ की संपत्ति है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के पास 4.83 करोड़ की संपत्ति है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पास 3.22 करोड़ की संपत्ति है. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के पास 2.7 करोड़ की संपत्ति है.