बिहार में जमीन पर दिखता है विकास, विधानसभा में नीतीश कुमार दे रहे सरकार का जवाब.. देखिए LIVE

बिहार में जमीन पर दिखता है विकास, विधानसभा में नीतीश कुमार दे रहे सरकार का जवाब..  देखिए LIVE

PATNA : बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की तरफ से जवाब दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में विकास की तस्वीर जमीन पर दिखती है। अपराध के मामले में बिहार आज देश में 23वें नंबर पर है और यह परिस्थितियां यूं ही नहीं बदली हैं।

फ्री में बिजली नहीं देना चाहिए

नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली और पंजाब को देख लिजिए फ्री में बिजली देने पर क्या हुआ है. कभी भी बिजली को फ्री नहीं देना चाहिए. रेट कम किया जा सकता है. किसानों को खेती के लिए कम पैसे पर बिजली मुहैया कराई जा रही हैं. 

मौका मिले तो पढ़ें अभिभाषण

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का आजादी है. लेकिन इन सदस्यों से आग्रह है कि मौका मिले तो राज्यपाल के अभिभाषण को जरूर पढ़िएगा. सीएम ने कहा कि जो सात निश्यत की हमलोगों ने बात की और उस पर काम चल रहा है. 

खुले में शौच से मुक्ति

सीएम ने कहा कि बिहार का इस बार लक्ष्य है कि बिहार को शौच से मुक्त करना है. 33 पारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है. प्रत्येक अनुमंडल मे एएनएम कॉलेज खोलने के लिए डुमरांव और तेघरा में भूमि का चयन कर लिया गया है. 38 जिलों में आईआईटी में पढ़ाई शुरू है. 101 अनुमंडलों में आईआईटी की पढ़ाई के लिए सत्र संचालित हैं. जो हमलोग लक्ष्य रखते हैं तो उसको पूरा करते हैं. 


सीएम ग्राम परिवहन योजना में 41 हजार लोगों को मिला लाभ

41 हजार से लाभुकों को सीएम ग्राम योजना के तहत लाभ दिया गया है. इसमें ई-रिक्शा को भी शामिल किया जा रहा है. पीएम आवास योजना में जिसका नाम छुट गया उसको सीएम आवास योजना में जोड़ रहे हैं. अगर उनके पास जमीन नहीं है तो 60 हजार रुपए का लाभ दिया जा रहा है. जरूरत पढ़ने पर पैसा बढ़ाया जाएगा. सभी को घर देना हैं. 


माले को कुछ पता नहीं

सीएम को बोलने के दौरान एक माले विधायक ने जमीन को लेकर बोलने लगे. सीएम ने कहा कि आप माले के हैं आपको कुछ पता हैं. आपलोगों के लिए सबकुछ कर दिया जाता है. लेकिन आप लोग सवाल उठाते रहते हैं. इसको बकवास कह सकते हैं. जमीन कहा से आएगा. आसमान से थोड़े ही लाएंगे. इसको लेकर ही तो पैसा दिया जा रहा है. लाभुक इस पैसे से जमीन खरीदेंगे. आपलोगों लोगों को समझाए, लेकिन आप तो लोगों को समझाएंगे नहीं सिर्फ लोगों को लेकर जुलूस निकालेंगे. 


समाजिक विकास

सीएम ने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को हमलोग पेंशन दे रहे हैं. 19 लाख लाभुकों का आवेदन मिला, जिसमें 14 लाख से अधिक को अब तक इसका लाभ मिल गया है. बाकी को जल्द कर दिया जाएगा. बायोमैट्रिक के कारण बुजुर्गों को अंगूठा पहचान नहीं हो पाता है. एक बार करने के बाद दोबारा जरूरत नहीं पड़ेगी वह खुद चले जाएंगे तो उनको मिल जाएगा. हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है. किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी.

स्वास्थ्य पर हुआ बहुत काम

पहले पीएचएसी में एक आदमी आता था, लेकिन अब हर माह करीब 10 हजार लोग आते हैं. मातृ-शिशु की मौत की संख्या में कमी आई हैं. नियमित टीकाकरण 18 प्रतिशत था अब 86 प्रतिशत हो गया है. बिहार में संपूर्ण टीकाकरण होगा और बिहार टॉप 5 में होगा. 


जमीन देंगे तो उनके परिजनों के नाम पर होगा हॉस्पिटल का नाम

सीएम ने कहा कि अगर कोई एपीएचसी बनाने के लिए कोई जमीन देता है तो उसके परिजनों के नाम पर हॉस्पिटल का नाम किया जाएगा. सीएम ने कहा कि जेई से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. 


बच्चों को मिलेगा दूध

सीएम ने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा मध्याह्न भोजन के साथ दूध दी जाएगी. जिससे बच्चे स्वास्थ रहे. हर नल का जल योजना के तहत मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा. अधिकांश वार्डों में काम पूरा हो गया जो बाकी है जल्द पूरा कर लिया जाएगा. 21 हजार से अधिक नए प्राथमिक स्कूल खोले गए. 16 से अधिक नए स्कूल का भवन बनाया गया. 19625 प्राथमिक विद्यालय को मध्य विद्यालय बनाया गया है. पहले साढ़े 12 प्रतिशत बच्चे बाहर रहते हैं अब एक प्रतिशत भी नहीं है. सबको पढ़ाया जा रहा है. शिक्षा को लेकर इतना किया जा रहा है. बांका में उन्नयन योजना की शुरूआत की कई है. 9-10वीं  छात्रों को स्मार्ट क्लास योजना में 2 विषय की पढ़ाई होती थी, लेकिन मैं 5 विषयों में पढ़ाई करने की कही. इसको अब 38 जिलों में शुरू किया जा रहा है.

पॉर्न साइट देख रहे लोग

सीएम ने कहा कि पॉर्न साइट पर रोक लगाने के लिए हमलोगों को रोक लगाने की मांग की है. रोक लगाने के लिए हमलोगों ने बैन करने के लिए केंद्र से लिखा है.