ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कोई दया नहीं होगी, नितिन गडकरी बोले-डर अच्छा है

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कोई दया नहीं होगी, नितिन गडकरी बोले-डर अच्छा है

DESK: ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर बढ़ायी गयी जुर्माने की राशि पर देश भर में हाय-तौबा मची है. लेकिन केंद्र सरकार किसी किस्म की छूट देने के विचार में नहीं है. नये ट्रैफिक नियमों को अमल में लाने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फिर कहा है कि वे कोई छूट नहीं देंगे. अगर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों में डर है तो ये डर अच्छा है. मीडिया से बातचीत में बोले गडकरी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगने वाली जुर्माने की राशि पहले इतनी कम थी कि किसी को इसकी परवाह ही नहीं थी. लोगों को न डर था ना नियम-कानून के लिए सम्मान. अगर आज ऐसे लोग डर रहे हैं तो ये अच्छा है. सख्त ट्रैफिक नियमों से लाखों लोगों की जान बचेगी. हर साल सड़क दुर्घटनाओं में जितनी जान जा रही है उसमें बहुत कमी आयेगी. भ्रष्टाचार की संभावना को खत्म करेंगे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार की संभावना को खत्म किया जायेगा. देश के लगभग सभी बड़े शहरों में नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. नये टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से घूसखोरी की संभावना कम होगी. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को राजी किया जा रहा है कि वे ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें. अगर जरूरत पडी तो केंद्र सरकार भी उनकी मदद करेगी. गौरतलब है कि 1 सितंबर से देशभर में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है. इसमें यातायात के नियम तोड़ने वालों के लिए जुर्माने की राशि काफी बढ़ा दी गयी है. इसके बाद देश भर से नयी नयी खबरें सामने आ रही हैं. लोग चालान की कॉपी वायरल कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार किसी किस्म की छूट देने को तैयार नहीं है.