नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले सुशील मोदी.. केंद्र सरकार को लिखेंगे पत्र, बिहार काफी आगे बढ़ चुका है

नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोले सुशील मोदी.. केंद्र सरकार को लिखेंगे पत्र, बिहार काफी आगे बढ़ चुका है

PATNA : नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी साबित हुआ है. इसको लेकर खूब राजनीति हो रही है. इस रिपोर्ट को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहा है. वहीं बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आयोग की रिपोर्ट के पैमाने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि वास्तव में बिहार काफी आगे बढ़ चुका है. 


नीति आयोग की रिपोर्ट पर सुशील मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार को मैं चिट्ठी लिखुंगा. इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि मैंने नीति आयोग से अपील की है कि पुनः तमाम डाटा को देखा जाए. 2005 में जहां बिहार खड़ा था और 2021 में जहां है इस पर आधारित रिपोर्ट बनाए और कितना विकास हुआ है वह बताएं.


सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के पहले मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के बाद जिन्होंने भी सत्ता की बागडोर संभाली, बिहार में कोई काम नहीं हुआ. 40 साल तक बिहार का विकास रुका रहा. इसका जवाब ना ही कांग्रेस के नेता देते हैं और ना ही राजद के नेता लालू प्रसाद यादव. अभी बिहार में विकास के काफी काम हुए हैं. 


सुशील मोदी ने कहा- नीति आयोग ने अभी की जो रिपोर्ट पेश की है, वह साल 2015 और 16 के आधार पर पेश की गई है. सुमो ने कहा कि 2016 के बाद बिहार में काफी विकास हुआ है, लेकिन उस विकास की चर्चा नीति आयोग ने नहीं की है. इसको लेकर उन्होंने नीति आयोग को पत्र लिखने की बात कही है. पत्र में पैमाने को ठीक करने के साथ ही एनएचएफएस को आधार बनाकर साल 2020-21 की रिपोर्ट पेश करने की बात उन्होंने कही है. इससे सब कुछ पता चलेगा.