1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Nov 2021 02:08:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब है। दिल्ली एम्स के आईसीयू में उन्हें रखा गया है। इस बात की जानकारी जब उनकी पत्नी राबड़ी देवी को हुई तो वे पटना एयरपोर्ट पहुंच गयीं जहां से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। राबड़ी देवी को पटना एयरपोर्ट पर छोड़ने के लिए उनके बड़े बेटे तेजप्रताप पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनके पिता जी की तबीयत काफी खराब है अभी उनकी मां राबड़ी देवी दिल्ली गयीं हैं। पिता जी से मिलने वे भी दिल्ली जाएंगे।
पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए तेजप्रताप ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शराब बंद कहां है शराब तो बिक ही रहा है। शराबबंदी में नीतीश कुमार फेल है। वही नीति आयोग की रिपोर्ट पर कहा कि जब नीतीश कुमार ही फेल हैं तब रिपोर्ट की तो बात ही छोड़ दीजिए।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पहले बड़े बेटे तेज प्रताप के 10 नंबर आवास पर पहुंचीं थीं। जिसके बाद तेजप्रताप को लेकर राबड़ी पटना एयरपोर्ट के लिए निकल गयीं। मां को एयरपोर्ट छोड़ने के बाद तेजप्रताप ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। तेजप्रताप ने इस दौरान शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार को घेरा। तेजप्रताप ने कहा कि शराब तो बिक ही रहा है बंद कहां है।