निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन और उनके परिवार के खिलाफ की शिकायत, CBI से कर दी ये बड़ी मांग

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Mar 2024 12:18:25 PM IST

निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन और उनके परिवार के खिलाफ की शिकायत, CBI से कर दी ये बड़ी मांग

- फ़ोटो

RANCHI: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। पहले से ही फजीहत झेल रहे सोरेन परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सीबीआई से शिकायत की है और कार्रवाई की मांग कर दी है। 


दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकपाल के फैसले के बाद CBI से शिकायत की है। लोकपाल ने शिबू सोरेन और उनके पारिवार के सदस्यों के खिलाफ दायर शिकायतों को 6 महीने के भीतर सीबीआई को जांच पूरी कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।


लोकपाल ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि शिकायत तिथि से 7 साल पहले भी संपत्ति अर्जित करने से संबंधित तथ्यों का उल्लेख है। 7 साल से ज्यादा अवधि से संबंधित मामले में कार्रवाई करने का आदेश लोकपाल के क्षेत्राधिकार से बाहर है लेकिन मामला भ्रष्ट्राचार का है, इसलिए अगर शिकायकर्ता चाहे तो इस मामले में कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार में अपनी बात कह सकते है।