DESK: निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने को लेकर महिला दिवस के मौके पर काशी में गंगा घाट पर अदालत लगाया गया. जिसके बाद चारों दोषियों के पुतले को फांसी पर लटकाया गया. यह सब यूपी के वाराणसी में हुआ.
इसको भी पढ़ें: भोजपुरी की कई एक्ट्रेस ने गाया होली का गाना, अश्लीलता के मामले में सिंगरों को भी छोड़ा पीछे
वाराणसी में निर्भया दोषियों को फांसी पर लटकाने को लेकर गंगा घाट पर कोर्ट बनाया गया और दोनों पक्षों के नाट्यकर्मी वकील और जज इसमें भूमिका अदा कर रहे थे. यही नहीं एक बुजुर्ग महिला ने निर्भया की मां की भूमिका निभाई. यह महिला दिवस को लेकर नाट्यकर्मियों के द्वारा किया जा रहा है. इनलोगों को कहना था कि चारों को फांसी देने का इससे बढ़िया दिन कोई और नहीं हो सकता है. इसलिए चारों के पुतले को फांसी देकर महिला दिवस पर महिला के साथ इंसाफ किया गया.
रियल में 20 मार्च को होने वाली है फांसी
निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए नए डेथ वारंट जारी किया गया है. इसके अनुसार अब चारों को 20 मार्च को फांसी दी जाएगी. निर्भया के गुनहगारों को 20 मार्च को सुबह साढ़े 5 बजे फांसी दी जाएगी. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया है. बता दें कि सबसे पहले 22 जनवरी को फांसी की तारीख तय हुई थी. इसके बाद 1 फरवरी को फांसी की तारीख तय की गई थी. इसके बाद 3 मार्च की सुबह फांसी होने का तय हुआ, लेकिन दोषियों को फांसी नहीं हो पाई और एक बार फिर आज डेथ वारंट जारी हुआ हैं.