निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने को लेकर बेकरार है जल्लाद पवन, कहा- चारों को फांसी देकर मिलेगा मुझे सुकून

निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने को लेकर बेकरार है जल्लाद पवन, कहा- चारों को फांसी देकर मिलेगा मुझे सुकून

DESK: निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने को लेकर जिस जल्लाद को तिहाड़ जेल ने चुना है वह चारों को फांसी देने के लिए बेकरार है. जल्लाद पवन 22 जनवरी के सुबह 7 बजे का इंतजार कर रहा है. पवन ने कहा कि मुझे चारों दरिंदों को फांसी के फंदे पर लटकाकर सुकून मिलेगा. पवन ने कहा कि मेरी भी पांच बेटियां है. समाज में ऐसे दरिंदों को रहने की जगह नहीं है. फांसी पर लटकाने के बाद मेरे साथ उस बेटी के परिजनों को भी सुकून मिलेगा. जिसके साथ दरिंदों ने ऐसी हैवानियत की थी. ऐसी घटनाओं की सजा सिर्फ मौत है.

इसको भी पढ़ें निर्भया कांड के दोषी अक्षय के कारण पूरा परिवार हो गया बर्बाद, गांव में नहीं लेना चाहता है कोई नाम, सबको पत्नी-बच्चे की चिंता

तिहाड़ जेल ने पवन का भेजा था नाम

12 दिसंबर को तिहाड़ जेल ने यूपी के डीजी जेल से जल्लाद मांगा था. जेल प्रशासन ने लखनऊ और मेरठ के दो जल्लादों के नाम दिए थे. इसमें मेरठ के पवन जल्लाद का नाम फाइनल कर दिया गया है. यूपी डीजी जेल ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को लिखा था कि जब भी चाहेंगे 5 घंटे के अंदर जल्लाद तिहाड़ पहुंच जाएगा. पवन को बुलाने के आदेश का इंतजार है. कब उनको तिहाड़ से चारों को फांसी देने के लिए बुलावा आएगा. 


सुबह 7 बजे होगी फांसी
 22 जनवरी को सुबह 7 बजे सभी दोषियों को फांसी दी जाएगी. दोषी अक्षय, पवन, मुकेश और विनय के पास डेथ वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने के लिए 14 दिन का समय है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें फांसी दे दी जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को पटियाला कोर्ट में सुनवाई हुई थी. पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के माता-पिता ने अपनी याचिका में चारों दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग की थी. साथ ही चारों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने की अपील भी की थी. 


फांसी देने की तैयारी पूरी
चारों को फांसी देने के लिए सभी तैयारी तिहाड़ जेल में हो गई है. एक साथ चारों को फांसी पर लटकाने के लिए जेल में एक नया फांसी घर बनाया गया है. यह फांसी घर करीब 25 लाख रुपए से बनाया गया है. तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने भी कहा था कि एक साथ अब चारों दोषियों मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को फांसी देने की व्यवस्था कर ली गई है.