JAMUI: बड़ी खबर जमुई से जहां घूसखोर राजस्व कर्मचारी को निगरानी ने धर दबोचा है. पटना से आयी निगरानी की टीम ने आरोपी नजीम अख्तर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
आरोपी खैरा प्रखंड का राजस्व कर्मचारी है जिसने जमीन से संबंधित काम के बदले एक शख्स के दस हजार रुपए घूस की मांग की थी. इस दौरान शख्स ने इस बात की जानकारी निगरानी विभाग को दी. निगरानी ने जांच कर मामले को सही पाया था.
बताया जा रहा है कि जमीन के दाखिल खारिज करने से संबंधित एक काम के दौरान इस घूसखोर राजस्व कर्मचारी ने एक शख्स से दस हजार रुपए घूस की मांग की थी.