1st Bihar Published by: Updated Mon, 06 Dec 2021 12:54:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं. बिहार के विभिन्न जिलों से आये लोग सीएम के सामने अपनी शिकायत रख रहे हैं.
बता दें राज्य के कई जिले से फरियादी यहां पहुंच रहे हैं. महीने के पहले सोमवार को तय विभाग के अनुरूप सीएम नीतीश मुख्य रूप से पुलिस और जमीन से जुड़े मामले सुन रहे हैं. जहां आज पहले सोमवार को गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, निगरानी आदि से जुड़ी शिकायतें सुनी जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहे हैं.
जानकरी के अनुसार कई ऐसे फरियादी हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन कराए पहुंच गए हैं. इनमें से एक फरियादी बुजुर्ग महिला कैमूर जिले से आई. महिला की फरियाद थी कि दबंगों ने नींबू, सब्जी, खस्सी और भैंस चुरा ली है. कई जगह इसकी शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया इसलिए वे सीधे सीएम से शिकायत करने पहुंची हैं. हालांकि रजिस्ट्रेशन नहीं होने की वजह से उन्हें जनता दरबार में नहीं जाने दिया गया. वह निराश होकर लौट गई.