1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Dec 2019 07:44:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार से गुजरने वाली देश के अति व्यस्त नेशनल हाइवे में शुमार NH-19 पर इस वक्त लंबा जाम लग गया है।गाड़ियां सरक-सरक कर चल रही हैं। जाम में हाजीपुर-छपरा-सोनपुर खंड में हजारों गाड़ियां फंसी पड़ी हैं।
शादी-ब्याह के सीजन में जहां नेशनल हाइवे पर गाड़ियों का आवागमन बढ़ा है वैसे-वैसे आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो रही है। नेशवल हाइवे पर जाम से निपटने में वहां का स्थानीय प्रशासन भी उदासीन दिख रहा है। नतीजतन यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है।
बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 भारत के सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है जो बिहार में पटना के साथ उत्तर प्रदेश के गाजीपुर को जोड़ता है। यह 240 किमी लंबा मार्ग बिहार के छपरा, सोनपुर और हाजीपुर खंडों से गुजरता है जो कि मुख्य रूप से एक ग्रामीण क्षेत्र है।