खबर का असर : जेल में कुख्यात का बर्थ डे पार्टी मनाने पर एक्शन, 4 कक्षपाल किये गए सस्पेंड

खबर का असर : जेल में कुख्यात का बर्थ डे पार्टी मनाने पर एक्शन, 4 कक्षपाल किये गए सस्पेंड

SITAMARHI : फर्स्ट बिहार झारखंड की खबर का बड़ा असर हुआ है। सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात पिंटू तिवारी की बर्थडे पार्टी का वीडियो दिखाए जाने के बाद इस मामले में पहली कार्रवाई हुई है। सीतामढ़ी जेल के 4 कक्षपालों को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल आईजी मैं शनिवार को ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। जेल में जश्न को लेकर दोषी पाए गए चार कक्षपाल तत्काल निलंबित कर दिए गए हैं। जेल आईजी ने इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक राजीव कुमार सिंह को दिया है। दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या करने वाला कुख्यात पिंटू तिवारी सीतामढ़ी जेल में बंद है। पिछले दिनों उसने जेल के अंदर ही बड़े शान और शौकत के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। केक और मिठाई के साथ-साथ मछली और मटन की दावत का भी इंतजाम उसके जन्मदिन पर किया गया। खास बात यह रही कि फर्स्ट बिहार झारखंड ने जेल के अंदर बर्थडे पार्टी का आज जो हो वीडियो दिखाया उसमें बंदियों के हाथ में स्मार्टफोन दिखे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल आईजी ने जांच के आदेश दे दिए थे। सीतामढ़ी से सौरव की रिपोर्ट