नेपाल से बिहार में घुसे 10 लोग, एसएसबी ने अरेस्ट कर क्वारंटाइन सेंटर में डाला

नेपाल से बिहार में घुसे 10 लोग, एसएसबी ने अरेस्ट कर क्वारंटाइन सेंटर में डाला

MOTIHARI : बिहार में कोरोना महामारी के बीच एक वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां एसएसबी की टीम ने नेपाल से बिहार में घुसे 10 संदिग्धों को अरेस्ट किया है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संदिग्धों को गिरफ्तार कर फिलहाल क्वारंटाइन सेंटर में रखा है. ये सभी नेपाल से भारत में प्रवेश करते गिरफ्तार हुए हैं.


एसएसबी के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र में गश्ती के दौरान एसएसबी जवानों ने नेपाल सीमा के निकट से दस संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी लोगों को रक्सौल के हजारी मल उच्च विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.


सशस्त्र सीमा बल की ओर से सीमावर्ती जिलों के पुलिस कप्तान और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी गई थी कि तक़रीबन 200 लोग नेपाल के एक मस्जिद में छिपे हैं. जो इंडिया में घुसने की साजिश रच रहे हैं. इस खबर के बाद पुलिस की ओर से बॉर्डर को सील कर दिया गया है. भारत- नेपाल सीमा से लगे बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सीमा इलाके से ही आज 10 संदिग्धों को पकड़ा गया है.