PATNA : नेपाल पुलिस की वायरिंग में पटना के एक युवक जान चली गई। भारत-नेपाल सीमा से सटे कृष्णानगर में नेपाल पुलिस ने बुधवार को फायरिंग की थी। इस फायरिंग में पटना के एक युवक की जान चली गई। मृतक सूरज कुमार पांडे धनरूआ का रहने वाला था।
दरअसल नेपाल के कृष्णानगर में बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई थी। शोभायात्रा के दौरान रास्ते को लेकर बवाल ऐसा बढ़ा की नेपाल पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हो गए। बुधवार की रात हुई इस घटना में नेपाल पुलिस ने फायरिंग की। इस फायरिंग में कृष्णानगर कस्बे के झंडे नगर में चाय की दुकान चलाने वाले सूरज की मौत हो गई।
सीमा पर क्षेत्र नेपाली कस्बे में हुई फायरिंग के बाद भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। सीमा पर पुलिस एसएसबी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। मृतक सूरज कुमार पांडे का घर मिल कॉलोनी धनरूआ में स्थित है।