मोतिहारी: गुआबारी बांध की मरम्मति पर नेपाल ने लगाई रोक, नो मेंस लैंड होने के चलते जताई आपत्ति

1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 07 Aug 2019 09:28:58 PM IST

मोतिहारी: गुआबारी बांध की मरम्मति पर नेपाल ने लगाई रोक, नो मेंस लैंड होने के चलते जताई आपत्ति

- फ़ोटो

MOTIHARI: बड़ी खबर मोतिहारी से जहां नेपाल ने गुआबारी तटबंध की मरम्मति पर रोक लगा दी है. नेपाल ने नो मेंस लैंड होने की बात कहकर पहले आपत्ति जताई थी और बाद में तटबंध की मरम्मति के काम पर रोक लगा दी. तटबंध की मरम्मति को लेकर नेपाल सरकार से बातचीत हो रही है. बता दें कि मोतिहारी जिले के लालबकेया नदी के दाएं तटबंध को गुआबारी कहा जाता है. भारी बारिश के चलते इस तटबंध में खराबी आ गयी है जिसकी मरम्मति होनी बेहद जरुरी है. मोतिहारी से अवनीश की रिपोर्ट