NEW DELHI : नई दिल्ली का नेशनल स्टेडियम अखाड़ा तब बन गया जब पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के खिलाड़ी नेहरू कप के फाइनल मैच के दौरान एक-दूसरे से भिड़ गए. इन दोनों टीमों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये दोनों टीम एक-दूसरे पर हॉकी स्टिक से हमला करते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि ये झगड़ा उस समय शुरू हुआ जब दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर थी और गेंद पंजाब पुलिस के सर्कल में पीएनबी के पास थी.
खिलाडियों के बीच हुई मारपीट के बाद आयोजकों ने दोनों टीमों पर प्रतिबंध लगा दिया. पंजाब पुलिस को चार साल के लिये, जबकि पीएनबी को दो साल के प्रतिबंधित किया गया है . इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे दोनों टीमों के प्रबंधन से दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिये कहेंगे. हॉकी इंडिया ने इस घटना को गंभीरता से लिया और टूर्नामेंट के निदेशक महेश कुमार से विस्तृत रिपोर्ट देने के लिये कहा है
वहीं हॉकी इंडिया के सीईओ एलिना नॉर्मन ने कहा है कि हम टूर्नामेंट के अधिकारियों की आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी के आधार परकारवाई की जाएगी.