PATNA: देश के चर्चित नीट पेपर लीक कांड की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पटना हाईकोर्ट से शुक्रवार को सभी 13 आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद सीबीआई शनिवार की सुबह बेऊर जेल पहुंची और सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए पटना स्थित अपने दफ्तर लेकर चली गई। सीबीआई दफ्तर में टीम के सदस्य सभी आरोपियों से वन टू वन पूछताछ करेंगे।
दरअसल, नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सभी 13 आरोपियों से पूछताछ करने के लिए सीबीआई ने हाई कोर्ट से 15 दिनों की रिमांग मांगी थी। जिसे कोर्ट ने शुक्रवार को स्वीकार कर लिया था। आरोपियों की 15 दिन की रिमांड मिलने के बाद शनिवार की सुबह सीबीआई की टीम बेऊर जेल पहुंची और सभी आरोपियों को बस से लेकर पटना स्थित सीबीआई दफ्तर ले गई।
सीबीआई को जिन 13 आरोपियों की रिमांड मिली है, उसमें नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, सिकंदर प्रसाज यादुवेंदु, आयुष कुमार उर्फ आयुष राज, बिट्टी कुमार, अमित आनंद, आशुतोष कुमार रोशन कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, अवधेश कुमार, शिवनंदन कुमार और रीना कुमारी शामिल हैं। सभी आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ करेगी।
बीते गुरुवार को सीबीआई की गिरफ्त में आए रॉकी समेत अन्य आरोपियों से भी उनका आमना-सामना होगा। कुछ दिन पहले भी सीबीआई की टीम ने बेऊर जेल में पहुंचकर सभी आरोपियों से बारी-बारी से पूछताछ की थी। सभी आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए सीबीआई ने विशेष कोर्ट में आवेदन दिया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। शुक्रवार को हाईकोर्ट में जस्टिस संदीप कुमार की एकलपीठ ने सीबीआई की अर्जी पर सुनवाई की और आरोपियों की 15 दिनों की रिमांड सीबीआई को दे दी थी।