PATNA : मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में शिखर करियर इंस्टीट्यूट के छात्रों ने प्रथम वर्ष में ही अच्छा प्रदर्शन किया है. संस्थान की छात्रा अंकिता कुमारी ने 720 में 677 अंक प्राप्त करके ऑल इंडिया रैंक 769 और कैटेगरी रैंक 216 प्राप्त किया है.
ओमनित रघुवंशम् ने 720 में 658 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 2509 और कैटिगरी रैंक 1478 प्राप्त किया है. पूजा कुमारी ने 1549, अभिलाषा कुमारी ने 2800, रजिया रौनक ने 2821, सेजल राज ने 4250, कायनात कौशर ने 4923, शैलजा कुमारी ने 4961 रैंक प्राप्त किया है.
वहीं संस्थान के 500 से ज्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. शिखर करियर इंस्टीट्यूट के संस्थापक शिक्षकों में अभिषेक झा, संतोष कुमार, कुमार अंशुमन, आशुतोष झा और रौनक वत्स ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.