5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए NDA ने झोंकी ताकत, 17 और 18 अक्टूबर को सीएम नीतीश करेंगे धुआंधार प्रचार

5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए NDA ने झोंकी ताकत, 17 और 18 अक्टूबर को सीएम नीतीश करेंगे धुआंधार प्रचार

PATNA: राज्य में पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उप चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों की जीत के लिए खुद सीएम नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है. मुख्यमंत्री इन सीटों पर एनडीए के दूसरे नेताओं के साथ एक दिन में तीन-तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

17 अक्टूबर को सीएम, डिप्टी सीएम सुशील मोदी के साथ दरौंधा विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. उसी दिन सीएम और डिप्टी सीएम समस्तीपुर लोकसभा सीट, किशनगंज विधानसभा सीट के लिए भी चुनाव प्रचार करेंगे.

वहीं 18 अक्टबूर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के साथ बेलहर विधानसभा का दौर कर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही वो उसी दिन नाथनगर विधानसभा और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में खड़े एनडीए उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.