1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Sep 2023 06:17:46 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस एनडीए में शामिल हो गई है। जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। जेडीएस के एनडीए में शामिल होने की घोषणा जेपी नड्डा ने की है।
जानकारी के मुताबक, शाह के घर हुई इस खास बैठक में तीनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर्नाटक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई है। इस मीटिंग के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि जेडीएस NDA में शामिल हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से गृह मंत्री अमित शाह की मौजदूगी में मुलाकात की. मुझे खुशी है कि जेडीएस ने एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया.’
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह गठबंधन अहम माना जा रहा है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने 28 लोकसभा सीट वाले कर्नाटक में 25 सीटों पर जीत दर्ज किया था जबकि कांग्रेस और जेडीएस ने एक-एक सीट जीती थी जबकि एक सीट पर एनडीए समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। हालांकि इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा था और वहां कांग्रेस की सरकार बनी थी।