NDA में फंस गया सीट शेयरिंग में पेंच! चिराग के बाद अब मांझी और कुशवाहा ने बढ़ा दी BJP की टेंशन

NDA में फंस गया सीट शेयरिंग में पेंच! चिराग के बाद अब मांझी और कुशवाहा ने बढ़ा दी BJP की टेंशन

PATNA: बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे का पेंच फंसता दिख रहा है। एनडीए में शामिल क्षेत्रीय दल अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोक रहे हैं। चिराग पासवान के बाद अब जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीट शेयरिंग का पेंच फंसा दिया है। सीट शेयरिंग का पेंच फंसने के बाद अब बीजेपी की बेचैनी बढ़ गई है और नाराज सहयोगियों को मनाने की कोशिश शुरू कर दी गई है।


दरअसल, लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए के भीतर गहमागहमी शुरू हो गई है। एनडीए में शामिल क्षेत्रीय दल कम सीटे मिलने से नाराज हो गए हैं। सबसे पहले एनडीए में शामिल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) बीजेपी से जहां लोकसभा की पांच और राज्यसभा की एक सीट पर दावा ठोक दिया तो वहीं अब मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा और कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने भी बीजेपी से अधिक सीटों की मांग कर दी है।


ऐसे में अब नाराज सहयोगियों को मनाने का काम शुरू हो गया है। एक तरफ जहां नाराज मांझी को मनाने के लिए बीजेपी सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय उनके आवास पहुंचे हैं और जीतन राम मांझी और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन से मुलाकात की है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है। इन मुलाकातों को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।


सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में बीजेपी-17, जेडीयू-16, लोजपा(रामविलास)-3, हम-1, राष्ट्रीय लोक मोर्चा-1 और राष्ट्रीय लोजपा को दो सीटें देने का फॉर्मूला तय किया गया है हालांकि चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा इस फॉर्मूले से संतुष्ट नहीं हैं और बीजेपी से और अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। गठबंधन में शामिल जेडीयू किसी भी हाल में अपनी सीटें छोड़ने नहीं जा रही है। ऐसे में बीजेपी को ही अपनी सीटों से समझौता करना पड़ सकता है। अब बीजेपी की तरफ से नाराज सहयोगियों को मनाने की पहल शुरू कर दी गई है।