PATNA: बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर वीआईपी पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि 2025 तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार को विकास चाहिए विनाश नहीं।
कुशेश्वरस्थान और तारापुर की जनता ने विकास को चुना है विनाश को नहीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं। बिहार के विकास के लिए उन्होंने कई काम किए हैं। बिहार में हर जाति धर्म के लिए उन्होंने काम किया है। 2005 से पहले वाले बिहार की कल्पना मात्र से आज लोगों की रूह कांप जाती हैं।
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि 2005 से पहले वाले बिहार में हर तरफ अंधकार, अत्याचार, लाचारी थी साथ में अपराधियों का बोल बाला भी था। बिहार की जनता ने 2005 में नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर चुना और तब से आज तक इन 15 वर्षों में नीतीश कुमार ने बिहार को नई पहचान दिलाई हैं। आज बिहार में बड़ी तरक्की हुई है। लोग अमन चैन के साथ बिहार में रह रहे हैं।
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में विपक्ष जनता को भरमाने की कोशिश में लगे थे लेकिन जनता अब जात पात की भावना से ऊपर उठ चुकी है और सिर्फ और सिर्फ विकास चाहती हैं। इसी का प्रमाण आज देखने को मिला जहां कुशेश्वरस्थान और तारापुर इन दोनों सीटों पर एनडीए के पक्ष में वोट करके बिहार की जनता ने यह साफ कर दिया है की 2025 तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे और उनके नेतृत्व में बिहार विकास की नई उच्चाइयों को हासिल करेगा।