JDU उम्मीदवार रामप्रीत मंडल का विरोध, NDA की बैठक में BJP कार्यकर्ताओं ने तोड़े प्लेट

JDU उम्मीदवार रामप्रीत मंडल का विरोध, NDA की बैठक में BJP कार्यकर्ताओं ने तोड़े प्लेट

MADHUBANI : मधुबनी के झंझारपुर मोहना स्थित एक होटल में सोमवार को NDA की बैठक बुलाई गयी थी। जिसमें शामिल होने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से कार्यकर्ता आए हुए थे। दोपहर 2 बजे जब एनडीए कार्यकर्ता लंच करने के लिए खाने के स्टॉल पर पहुंचे तब व्यवस्था देखकर BJP कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा। आक्रोशित बीजपी कार्यकर्ताओं ने स्टॉल पर रखे कई प्लेट को उठाया और जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। 


इस दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता मधुबनी के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल का विरोध करने लगे। बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे रामप्रीत मंडल के बड़े बेटे नंदू मंडल के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। 


बीजेपी कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नाम पर रामप्रीत मंडल वोट मांग रहे हैं। वह खुद क्षेत्र की जनता के बीच कभी नहीं गए। वहां मौजूद एनडीए नेताओं ने काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं के गुस्से को शांत कराया और जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल की जीत का मंत्र दिया। 


इस मौके पर राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री मदन सहनी, मंत्री शीला मंडल ,पूर्वमंत्री लक्षेश्वर राय ,वीणा कामत, बीजेपी के अरुण शंकर प्रसाद, जेडीयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल ,पूर्व विधान पार्षद बिनोद सिंह, झंझारपुर जिला अध्यक्ष ऋषिकेश राघव, मधुबनी के बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा सहित बीजेपी और जेडीयू के कई प्रखंड अध्यक्ष व एनडीए के सभी घटक दलों के अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद थे।