NCP प्रमुख शरद पवार के काफिले पर पथराव, गाड़ी का पिछला शीशा टूटा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Sep 2023 07:50:15 PM IST

NCP प्रमुख शरद पवार के काफिले पर पथराव, गाड़ी का पिछला शीशा टूटा

- फ़ोटो

DESK: बड़ी खबर मुंबई से आ रही है, जहां एनसीपी प्रमुख शरद पवार के काफिले पर पथराव हुई है। इस पथराव में शरद पवार और उनकी गाड़ी बाल-बाल बची हालांकि काफिले में शामिल पुलिस की एक गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया है।


दरअसल, महाराष्ट्र के जालना जिले में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की सुबह जालना शहर में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी। इसमें संभाजीनगर ग्रामीण पुलिस की टीम पर पथराव किया गया। घटना तब हुई जब पुलिस टीम शरद पवार के काफिले में थी।


शरद पवार अपने काफिले के साथ शनिवार को अंतरवाली गांव से निकल रहे थे, तभी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पथराव की इस घटना में पुलिस की गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। वहीं इस दौरान एक डीएसपी की कार में भी तोड़फोड़ की गई है।