DESK : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच में एनसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में एक के बाद एक तार जुड़ते जा रहे हैं. इसी मामले की जांच के दौरान एनसीबी की टीम ने एक बार फिर से बड़ी गिरफ्तारी की है.
एनसीबी के छापे के दौरान फेमस टीवी एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान दो ड्रग्स पैडलर्स को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेलीविजन एक्ट्रेस और पकड़े गए ड्रग्स पैडलर्स के घर और ठिकानों पर मारे गए छापो में इनके पास से कोकीन, एलएसडी, एमडीएमए और हसिश बरामद किया गया है. जिसके बाद एनसीबी ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब इनसे पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में जुटी एनसीबी एक के बाद एक कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी लगभग एक महीने जेल में बिताना पड़ा था.