Bihar News: जहरीले सांप को पकड़कर Reel बना रहा था शिक्षक, सांप ने डसा और खेल-खेल में चली गई जान

Bihar News: शिवहर के बसंतपट्टी गांव में जहरीला सांप पकड़कर रील बनाने की कोशिश में शिक्षक नवल किशोर सिंह की मौत हो गई। वे सर्प मित्र के नाम से जाने जाते थे और ग्रामीणों की मदद के लिए सांप पकड़ते थे।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 14 Jan 2026 08:58:54 AM IST

Bihar News

खेल-खेल में गई जान - फ़ोटो Reporter

Bihar News: बिहार के शिवहर में एक चौंकाने वाला और दुखद हादसा हुआ है। जहरीले सांप को पकड़कर उसके साथ वीडियो रील बनाने की कोशिश में एक शिक्षक की जान चली गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, शिक्षक ने खेल-खिलवाड़ में सांप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सांप ने उसे काट लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना ने इलाके में सनसनी फैलाई और लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है। 


दरअसल, पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी गांव में विषैले सांप काटने से शिक्षक की मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान बराही जगदीश पुनर्वास गांव निवासी सह मध्य विद्यालय बराही जगदीश बालक में शिक्षक के पद पर तैनात नवल किशोर सिंह (51) के रूप में की गई है। बताया गया है कि नवल किशोर सिंह को सांप पकड़ने में महारत हासिल थी। पुरनहिया ही नहीं जिलेभर में विषैले सांप निकलने की मिली सूचना पर वह मौके पर पहुंच जाते थे और सांप को खोज कर निकाल लेते थे।


इलाके के लोगों के घरों में भी सांप दिखता तो उन्हें बुलावा आ जाता था। सांप पकड़ना उनका शौक बन गया था। इस क्रम में मंगलवार को बसंतपट्टी गांव स्थित एक घर में विषैले नाग की मिली सूचना पर शिक्षक नवल किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए और विशाल नाग को पकड़ लिया। इस दौरान वह सांप का करतब दिखाने लगे। आसपास के युवा उनका रील बनाने लगे। इसी क्रम में अचानक नाग ने उन्हें डंस लिया। सर्पदंश की पीड़ा को वह कुछ समय तक बर्दाश्त करते रहे और सांप को ठिकाने लगाने के साथ ही वह बेहोश हो गए।


ग्रामीण सहित स्वजन उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने रेफर कर दिया। मुजफ्फरपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया है। वहीं जिले की शिक्षा जगत में मातम पसर गया है। थाना क्षेत्र के बसंतपट्टी गांव में विषैले सांप पकड़ने के बाद रील बनवाने के फेर में बराही जगदीश पुनर्वास गांव निवासी सह मध्य विद्यालय बराही जगदीश बालक में शिक्षक के पद पर तैनात नवल किशोर सिंह (51) की मौत के बाद जिले में शोक की लहर है।


इलाके में सर्प मित्र के नाम से चर्चित नवल किशोर सिंह की मौत के बाद स्कूल से लेकर उनके गांव तक मातम पसर गया है। नवल किशोर सिंह वर्ष 2005 में नियोजित शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दी थी। बाद में विशिष्ट शिक्षक बनाए गए थे। परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्र व दो पुत्री।

रिपोर्ट- समीर कुमार झा, शिवहर