PATNA : बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। नीतीश कुमार के भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात तय माना जा रहा है। नीतीश कुमार आज किसी भो पल महागठबंधन से बाहर जा सकते हैं। ऐसे में आज सीएम के इस्तीफे और नई सरकार के गठन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार सीएम पद से आज इस्तीफे के बाद बीजेपी के सहयोग से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। नई सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल होगी। ऐसे में इस नयी सरकार के गठन से पहले राजधानी पटना में सीएम हाउस के बाहर कल पहले से अधिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
बताया जा रहा है कि, नीतीश कुमार का एक बार फिर एनडीए में उनकी वापसी के कयास लग रहें हैं। ऐसे में एक बात तो साफ है कि नीतीश सत्ता की राजनीति करते हैं और वो अनप्रेडिक्टेबल हैं। इन सब के बीच आज सीएम हाउस और राज भवन के पास लगभग 250 पुलिस फोर्स और आला अधिकारी की तैनाती की गई है। आज के दिन राजधानी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजामात रहेंगे। इसके साथ ही आज जुलुस, प्रोटेस्ट इन सभी पे कल प्रतिबंध रहेगा।