नए नियमों के साथ PU के स्टूडेंट को मिलेंगे हॉस्टल, नामों में नहीं होगा कोई बदलाव

नए नियमों के साथ PU के स्टूडेंट को मिलेंगे हॉस्टल, नामों में नहीं होगा कोई बदलाव

PATNA : पटना विश्वविद्यालय में कुलपति और हॉस्टल के छात्रों के बीच बैठक हुई। बैठक में कुलपति के साथ पटना कॉलेज के प्रिंसिपल, कुल अनुशासक और डीएसडब्ल्यू डीन उपस्थित रहे। इस दौरान यह फैसला लिया गया कि सभी हॉस्टल को पुराने नियमों के साथ खोल जाएगा। किसी भी तरह को कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रसाशन की यह मीटिंग लगभग 2 घंटे तक चली, जिसमें हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। 


दरअसल,पटना विश्वविद्यालय में कुलपति और हॉस्टल के छात्रों के बीच बैठक में यह निर्णय हुआ कि पटना कॉलेज के चारो हॉस्टलों को पुराने नाम के साथ खोला जाएगा और हॉस्टल के फॉर्म में किसी भी छात्र के पास दो हॉस्टल को चुनने का विकल्प होगा। यह विकल्प कुलपति के अनुसार एक से दो दिन के अंदर पटना विश्वविद्यालय के पोर्टल पर दे दिया जाएगा, जिसके बाद छात्र अपने पसंद के हॉस्टल को चुन सकेंगे। इसके साथ ही आज से हॉस्टल में सीट को लेकर पोर्टल खोल दिया गया है।


वहीं, इसको लेकर नदवी हॉस्टल के छात्र ने कहा कि आज हॉस्टलस में रहने वाले सभी छात्रों की जीत हुई है। मेरे साथ चारो हॉस्टल और पटना कॉलेज के तमाम छात्रों ने जिस तरह से आंदोलन में सहयोग किया है, इसी के बदौलत आज हमारे हित में निर्णय लिया गया है। इसके लिए पटना कॉलेज के चारों छात्रावास के छात्रों को दिल से धन्यवाद देता हूं।


इसके पूर्व 4 हॉस्टल में से मात्र 2 हॉस्टल को आज से नए नामों के साथ खोलने का निर्णय लिया गया था। हॉस्टल के नाम को बदलकर हॉस्टल 1 और हॉस्टल 2 रखा गया था। इसका विरोध हॉस्टल में रहने वाले छात्र कर रहे थे, जिसको लेकर कल सभी छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय के मेन गेट पर तालाबंदी की थी। साथ ही सभी क्लासेस को बंद कर जमकर प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान कॉलेज प्रशासन और छात्रों के बीच झड़प भी हुई, जिसमें एक छात्र को हाथ में चोट लगने से वह घायल हो गया। तभी सभी छात्र आक्रोश में सड़क जाम भी किए थे। वहीं इस पर पटना यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर रजनीश ने कहा था कि कुछ छात्र अक्सर इसका फायदा भी उठाते थे कि मैं मिंटो का छात्र हूं, मैं जैक्सन का छात्र हूं। इसलिए हॉस्टलस के नामों को बदला गया है।