देश में नए कृषि कानूनों को लागू हुए आज एक साल पूरे, किसान आंदोलन जारी.. AAP का काला दिवस

देश में नए कृषि कानूनों को लागू हुए आज एक साल पूरे, किसान आंदोलन जारी.. AAP का काला दिवस

DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज ही के दिन एक साल पहले कृषि कानून लागू किए गए थे। तीन नए कृषि कानूनों को लागू किए एक साल पूरे हो चुके हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। किसानों ने अब तक केंद्र की तरफ से लागू किए गए कृषि कानूनों को मानने से इंकार कर रखा है। सरकार और किसान संगठन आमने-सामने हैं लेकिन आज तीन कृषि कानूनों के एक साल पूरा होने पर आम आदमी पार्टी काला दिवस मनाने जा रही है। 


आम आदमी पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में खड़ी है और उसने आज किसानों के समर्थन में काला दिवस मनाने का फैसला किया है। शिरोमणि अकाली दल भी आज काला दिवस मना रहा है। शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद भवन तक आज मार्च करेंगे। उधर किसानों का आंदोलन लगातार गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहा है। आज नए कृषि कानूनों के 1 साल पूरा होने पर किसानों की तरफ से धारदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।


एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी सरकार की तरफ से जश्न का आयोजन किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ से विरोधी खेमे ने काला दिवस मनाने का एलान कर रखा है। इतना ही नहीं किसान आंदोलन भी आज सरकार के खिलाफ एक बार फिर अपना आक्रोश जाहिर करेंगे। दिल्ली में कई जगह पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। इसके अलावा पंजाब और राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी किसानों की तरफ से आज बड़े प्रदर्शन किए जाने के आसार हैं।