JHARKHAND: भाकपा माओवादी के शीर्ष कमांडर प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों ने 24 घंटे के भारत बंद की घोषणा की थी। शुक्रवार रात से ही झारखंड के कई इलाको में नक्सली हिंसा की खबरें आई। शनिवार शाम को नक्सली हिंसा की आशंका को देखते हुए झारखंड पुलिस ने एतिहातन गिरिडीह से रांची जाने वाली रोड़ को बंद कर दिया गया है। एनएच-114 ए डुमरी रोड़ पर आवागमन को रोक दिया गया है। हालांकि लोगों के आने जाने के लिए दूसरे रूट की व्यवस्था की गई है।
शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने लातेहार-टोरी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया जिससे डीजल लोको के दो पहिये पटरी से उतर गए।इस घटना के बाद कई ट्रनों के रूट को बदल दिया गया और कई ट्रनों को कैंसल कर दिया गया था। वही दूसरी ओर चक्रधरपुर रेलखंड पर लोटा पहाड़ और सोनुआ के बीच रेल पटरी को नक्सलियों ने उड़ा दिया इससे हावड़ा- मुंबई रेल लाइन पर परिचालन बाधित रहा।
दूसरी ओर चाईबासा के गेइलकेरा में नक्सलियों ने एक पुलिया को उड़ा दिया, हालांकि इस घटना के बाद आवागमन बाधित नहीं हुआ लेकिन इलाके में इसके बाद दहशत का माहौल पर बन गया। पुलिया के पास पुलिस ने लाल बैनर बरामद किया है। दिन भर नक्सलियों ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया है उसको लेकर झारखंड पुलिस ने अपनी सर्तकता और बढ़ा दी है।